Friday 4 May 2012

व्यंग : फुन्तुरु बाबा का शंका समाधान


(फुन्तुरु बाबा का दरबार लगा है, बाबा अपने लेपटोप पर तन्मयता से फेसबुक पर कुछ कुछ कर रहे है| गले में हेडफोन शोभायमान है, टकर टकर की मधुर ध्वनि गुंजायमान है| इतने में चेला प्रमुख पाखंड और अन्य चलों का लोंग इन (प्रवेश) होता है|
चेला प्रमुख पाखंड : फुन्तुरु बाबा की फुर्र हो .......
बाँकी चेले (एक साथ) : फुर्र फुन्तुरु बाबा...फुर्र फुर्ररर
फुन्तुरु बाबा : बैठो, क्या प्रश्न लाये हो बालक?
चेला गुड गोबर दास, चोला लाल और उज्जवल कल्लू  : ३ लाइक, १ शेयर
(सभी चेले बैठते हुये)    
चेला प्रमुख पाखंड : बाबा प्रश्न-मश्न तो कोई नहीं |
बाँकी चेले (एक साथ) : कोई नहीं, कोई नहीं बाबा
फुन्तुरु बाबा : फिर क्यू आये हो?
चेला घोंचू सिह, खुल्लखुल्ल प्रसाद : २ लाइक
चेला प्रमुख पाखंड : बाबा एक बात-मात कहनी थी ...
बाँकी चेले(एक साथ) : कहनी थी, कहनी थी बाबा
फुन्तुरु बाबा : कहो
चेला कीड़ाकान्त : १ लाइक, १ शेयर
चेला प्रमुख पाखंड : बाबा अपने मार्केट-शार्केट में एक नया ब्रांड-श्रांड बड़ी धूम मचा रहा है ...
बाँकी चेले(एक साथ) :नया ब्रांड-श्रांड, नया ब्रांड-श्रांड बाबा
फुन्तुरु बाबा : नया ब्रांड! कौन सा बच्चा
चेला चिल्लपों, काएं मल, छिछोरी छुरी : ३ लाइक, २ शेयर
चेला प्रमुख पाखंड : बाबा कोई निर्मल-उर्मल है
बाँकी चेले(एक साथ) : निर्मल-उर्मल, निर्मल-उर्मल बाबा
फुन्तुरु बाबा(एक कातिलाना मुस्कान के साथ) : अच्छा, तो तुम क्यू चिंतित हो ??
चेला छीनेटी, कुप्पा, वक्र बाती, चालू भोला : ४ लाइक, २ शेयर   
चेला प्रमुख पाखंड (चिंतित स्वर में) : बाबा अपनी तो वाट-साट लग रही है, लोग आज-कल चंदा-बंदा नहीं देते
बाँकी चेले(एक साथ) : चंदा-बंदा, चंदा-बंदा बाबा
फुन्तुरु बाबा : हूऊऊउ.....
चेला तुच्यासुर, सर्वस्वार्थी, विवेकामंद : ३ लाइक
चेला प्रमुख पाखंड : बाबा सुना है वों २००० हजार तो बस दर्शन-फर्शण के ही ले लेता है..........और टी.व्ही.-ऊ.व्ही पर अलग आता है.......वों रामदेव बाबा भी पिछड़-उछड रहे है उससे.......और दो चार बाबा तो सब त्याग व्याग कर ......सच के सन्यासी-चन्यासी  हो गये है और सुनने सुनाने में तो ये भी आया है .....के वों खुद ही जूनियर-फुनियर कलाकार लाकर, उनसे प्रश्न-मश्न पुछवाता है.....और टी.आर.पी बड़ाता है ........दो चार नेता-पेता बरगला ले तो कोई बड़ी बात नहीं .......और तो करोडोँ तो रोज खाते-जाते में जमा होते है ........अभी तो हमारी शुरुवात ही है प्रभु .....ऐसा ही चला तो कैसे काम-शाम चलेगा ........
चेला चेंट चुपिकू : १ लाइक
बाँकी चेले : काम-शाम, काम-शाम बाबा ....
फुन्तुरु बाबा (कुछ सोच कर, एक दार्शनिक अंदाज में) : बेटा तुम चिंता मत करो, कोई बाबा किसी बाबा का दुश्मन नहीं होता, सब एक दूजे को रास्ता देते है, और तुम इस देश की मानसिकता को समझों, यहाँ बाबाओ को फोलो करना फैशन है, कल कोई और था आज कोई और है और कल हम होंगे| जैसे पहले धोती कुर्ते का फैशन था, फिर कुर्ता पजामा आया, फिर पतलून बुस्सेट का, फिर जीन्स टी-शर्ट का, फिर केप्री टी-शर्ट का और अब चड्डा-बनियान का ऐसे ही बाबाओ के दौर भी आते है| और निर्मल बाबा कुछ गलत नहीं करते जो कलाकारों को पैसे देकर प्रश्न पूछते है, अरे हम क्या झूटे लाइक नहीं बटोरते, क्या नेता नोट देकर वोट नहीं लेते और इसके लिये सबसे ज्यादा तो मीडिया जिम्मेदार है, पैसा लेकर न्यूज बनाते भी है और दवाते भी है| निर्मल बाबा तो बेचारे है जो चैनल उनके विज्ञापन दिखाता है, बही न्यूज में धज्जियाँ उडाता है, और न्यूज चैनल बालो को भी दोष देना ठीक नहीं, साली टी.आर.पी है ही इतनी कुतिया चीज| अब सवाल रहा नेता का तो बेटा जो नेता अपनी पार्टी का नहीं होता वों क्या किसी बाबा का होगा| बेटा बाबागिरी में तो अब भी पैंदी है, पर नेतागिरी की लुटिया की पैंदी कब की घिस गई | बेटा एक एक बाबा सौ सौ नेताओं को पाल सकता है, उदाहरण तुम्हारे सामने है, सोना फोन, इस्कुल-फिल्कूल, अस्पताल-आडम्बर क्या क्या नहीं किया बाबाओं ने और शुरुवात में ही डर जाओगें तो कैसे काम चलेगा, और ये निर्मल से डरने की तो वैसे भी जरुरत नहीं न तो कोई न तो कोई ट्रस्ट है न कोई कथित समाजसुधारक गतिविधि, इस सब चीजों से सबक लों और काम पर लगों|
चेला प्रमुख पाखंड, चेंट चुपिकू, गुड गोबर दास, चोला लाल, उज्जवल कल्लू, घोंचू सिह, खुल्लखुल्ल प्रसाद, कीड़ाकान्त, चिल्लपों, काएं मल, छिछोरी छुरी, छीनेटी, कुप्पा, वक्र बाती, चालू भोला, तुच्यासुर, सर्वस्वार्थी, विवेकामंद, चेंट चुपिकू : २० लाइक, १५ शेयर
चेला प्रमुख पाखंड: बाबा मगर वों चंदे-बंदे वाली बात-सात तो रह ही गई
बाँकी चेले(एक साथ): बात-सात, बात-सात बाबा
फुन्तुरु बाबा: अरे कहाँ ना हर कुत्ते के दिन आते है, हमारे भी आयेगे, अब चलो, फेसबुक पर अन्य शिष्य भी इतजार में है ...
प्रमुख पाखंड, चेंट चुपिकू, गुड गोबर दास, चोला लाल, उज्जवल कल्लू, घोंचू सिह, खुल्लखुल्ल प्रसाद, कीड़ाकान्त, चिल्लपों, काएं मल, छिछोरी छुरी, छीनेटी, कुप्पा, वक्र बाती, चालू भोला : ९ लाइक, ५ शेयर 
सभी चेले (जाते हुये यानि लोंग आउट करते हुये) : फुर्र फुन्तुरु बाबा...फुर्र फुर्ररर, फुर्र फुन्तुरु बाबा...फुर्र फुर्ररर
फुन्तुरु बाबा : १ लाइक, १ शेयर
~ ©अमितेष जैन 

No comments:

Post a Comment